बिहार : राहुल गांधी के कार्यक्रम आयोजक कांग्रेसी नौशाद मांग रहा माफी, PM मोदी को मंच से दी गई थी गाली

darbhanga-Naushad-Galibaaj-Congresi

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले नौशाद ने माफी मांग ली है। उसने डेढ़ मिनट का वीडियो शेयर करते हुए सफाई भी दी है और कहा है कि इस घटना के लिए वह माफी मांगता है। वीडियो के अंत में उसने एआई के जरिए असली वीडियो से छेड़छाड़ करके एडिटेड वीडियो शेयर किए जाने की आशंका भी जाहिर की है। नौशाद ने कहा है कि वह पीएम मोदी का सम्मान करता है। जिस व्यक्ति ने भी ऐसा किया है, उसने गलत किया है।

दरभंगा के अतरबेल में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए मंच का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इसका विरोध किया तो नौशाद ने माफी मांग ली।

क्या है मामला? : राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को उनकी यात्रा दरभंगा में थी। दरभंगा के जाले विधानसभा के रहने वाले नौशाद ने राहुल गांधी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया था। वह इस सीट से टिकट का भी दावेदार है। हालांकि, यहां से मौजूदा विधायक बीजेपी के जिवेश मिश्रा हैं। नौशाद के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल हुआ और अब उसने सफाई देते हुए माफी मांगी है।

बीजेपी ने किया पलटवार : पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि राहुल के मंच से मोदी को गाली दी गई। इस तरह की भाषा बर्दाश्त के काबिल नहीं है। पीएम मोदी को गाली के लिए राहुल के माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने कहा कि देश पीएम मोदी के लिए इस तरह की भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि गाली देने वालों पर कार्रवाई होगी। तेजस्वी और राहुल को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाली गलौज के जरिए कांग्रेस और आरजेडी बिहार में माहौल बिगाड़ना चाहती हैं। बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने गालीबाज कांग्रेस नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *