दिल्ली AIIMS में लालू यादव का सफल ऑपरेशन, ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट

delhi-aiims-lalu-yadav

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सफल ऑपरेशन हुआ है. जानकारी के अनुसार, लालू यादव पिछले दो दिनों से पीठ में गहरे जख्मों के कारण गंभीर रूप से बीमार थे, जिसके बाद उन्हें बुधवार की शाम को पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया. जहां उनका सफल ऑपरेशन हुआ है.

AIIMS के सीनियर डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, जो सफल रहा है. ऑपरेशन के बाद, उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी सेहत में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. लालू यादव के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं. अस्पताल में परिवार के लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और डॉक्टर उन पर लगातार नजर रख रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की हालत में जल्द ही सुधार होगा और वह पूरी तरह से स्वस्थ होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने बताया पिता को क्या हुआ है : लालू यादव के दिल्ली पहुंचने से पहले पटना में मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि लालू जी दोपहर दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे. मेरी मां राबड़ी देवी उनके साथ थीं. अचानक ब्लड प्रेशर में गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए.

तेजस्वी ने पिता लालू को साहसी व्यक्ति बताया : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता साहसी व्यक्ति हैं. उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना. हालांकि, युवा नेता तेजस्वी यादव ने माना कि परिवार उनके बारे में चिंतित है, जो कई सालों से शुगर से पीड़ित हैं और उनके हार्ट का ऑपरेशन तथा किडनी प्रत्यारोपण भी हो चुका है.

चारा घोटाला मामले में दोषी है लालू यादव : बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था और स्वास्थ्य कारणों से वह कई वर्षों से जमानत पर बाहर हैं. हाल फिलहाल में लैंड फॉर जॉब्स मामले में ईडी ने लालू परिवार के कई सदस्यों को समन जारी किया था और अलग-अलग समय पर लोगों से पूछताछ भी की थी. लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजप्रताप समेत कई आरोपियों के नाम शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *