दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा, लैंडिंग के ठीक बाद एयर इंडिया विमान में लगी आग

delhi-airport-air-india-flight

नई दिल्ली : हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया के एक फ्लाइट में मंगलवार दोपहर लैंडिंग के बाद आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। इस घटना को लेकर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एआई-315 की लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के बाद उसकी ऑक्जिलियरी पावर यूनिट में आग लग गई। घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। सुरक्षा प्रणाली के अनुसार ऑक्जिलियरी पावर यूनिट को स्वतः बंद कर दिया गया।

आग लगने से विमान को पहुंचा नुकसान : प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है, लेकिन सभी यात्री और क्रू सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए नियामक प्राधिकरण को सूचित कर दिया गया है।

हाल के दिनों में बाधित हुई कई उड़ानें : एयर इंडिया के कई विमानों में तमाम खामियों के कारण हाल के दिनों में कई उड़ानें बाधित हुई हैं। इसमें स्थानीय उड़ानों के साथ-साथ विदेशी उड़ानें भी शामिल है। एक दिन पहले ही कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया। इसके बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया। एक एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से टैक्सी कर दिया गया है।

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान हादसा : 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक इमारत से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे।

विमान में सवार 242 यात्रियों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया, इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल है। एएआईबी ने इस हादसे पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट 12 जुलाई को जारी की थी। वहीं, इस भीषण विमान हादसे के एक महीने बाद टाटा ग्रुप ने पीड़ितों के लिए वेलफेयर ट्रस्ट बनाया है। इसका नाम ‘एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *