दिल्ली : पांचवीं कक्षा के छात्र ने मोबाइल फोन पर 11 घंटे खेला गेम, फिर कर ली आत्महत्या

delhi-child-suicide

नई दिल्ली : पांचवीं कक्षा के छात्र ने निहाल विहार क्षेत्र में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि छात्र करीब 11 घंटे तक मोबाइल फोन में गेम खेल रहा था। उसके मोबाइल फोन में पबजी जैसा गेम मिला है। बच्चे की खुदकुशी से परिजन सकते में है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि घटना अंबिका विहार, निहाल विहार की है। यहां पर लक्ष्मण खींची छोटे बेटे सोनू (8) के साथ रहते थे। बड़ा बेटा आगरा में पढ़ता है। लक्ष्मण बृहस्पतिवार को पत्नी के साथ काम पर गए थे, जबकि सोनू घर पर ही था। लक्ष्मण शाम को काम से लौटे, तो घर के सामने भीड़ जुटी थी। उनको पड़ोसियों ने बताया कि उनके बेटे ने चुन्नी से फंदा लगा लिया है।

पड़ोस में रहने वाली महिला ने बच्चे को सबसे पहले फंदे पर लटके देखा। लक्ष्मण ने संदेह जाहिर किया कि उनके बेटे की हत्या कर उसे लटकाया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान बच्चे के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, बच्चे ने खुदकुशी की है।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि माता-पिता ने बच्चे को अलग से मोबाइल फोन दिलवा रखा था। मोबाइल में पबजी जैसा फ्री फायर मेक्स गेम व यू-ट्यूब मिला है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने मोबाइल पर 8 से 11 घंटे तक गेम खेला।

इस गेम में हथियार खरीदने के लिए पैसे लगाए जाते हैं। ऐसे में हो सकता है कि बच्चे ने ज्यादा पैसे लगा दिए हों। हालांकि पिता का कहना है कि मोबाइल में रिचार्ज नहीं था। पुलिस उपायुक्त का कहना है, बच्चे के फोन की जांच करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *