दिल्ली : कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने दिया आदेश 

Delhi-Jikra-Khan-Lady-Don

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने सीलमपुर में कुणाल की हत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि लेडी डॉन जिकरा खान को पुलिस पूछताछ के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने साहिल की पांच दिन की हिरासत मांगी थी।

जांच अधिकारी ने कहा कि उसे शरण देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए पांच दिन की हिरासत की आवश्यकता है। वह वही व्यक्ति है जिसे सीसीटीवी फुटेज में मृतक कुणाल को चाकू मारते हुए देखा गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया जाना है।

आरोपी के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से वह दो दिनों से पुलिस हिरासत में है और उससे दो दिन तक पूछताछ भी की गई है। सुनवाई के दौरान जिकरा की ओर से वकील अब्दुल गफ्फार और दानिश खान पेश हुए। उन्होंने अदालत से जिकरा के मकान मालिक के घर पर लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश पुलिस को देने की मांग की। दूसरा, एक समाचार चैनल द्वारा लिए गए संयुक्त पुलिस आयुक्त के साक्षात्कार के फुटेज को भी संरक्षित करने का निर्देश देने की मांग की।

मालूम हो कि दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के किशोर कुणाल की हत्या के बाद राजधानी का माहौल गरमा गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड में सामने आए नामों ने सबको चौंका दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस मामले में दो नाम मुख्य रूप से उभर कर सामने आए हैं साहिल और जिकरा। बताया जा रहा है कि ये दोनों भाई-बहन हैं और मिलकर एक गैंग चलाते हैं, जिसमें 15 से ज्यादा सदस्य हैं।

कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? : जिकरा खुद को ‘लेडी डॉन’ के नाम से बुलाना पसंद करती है। उसके हाथ पर ‘लेडी डॉन’ टैटू के रूप में लिखा है और सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वह हथियारों के साथ रौब झाड़ती दिखाई देती है। पुलिस गिरफ्तारी के दौरान भी जिकरा ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले थे।

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में जिकरा के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे और उसे गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसे रिहा कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कुल 4-5 लोग इस हत्या में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *