दिल्ली-NCR में ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़, 27.4 करोड़ का माल जब्त

delhi-ncr-drugs-seized

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़ हुआ है। इनके पास से 27.4 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है। साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 4 नाइजीरियन स्टूडेंट हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छतरपुर, तिलक नगर और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी की।

क्रिस्टल मेथमफेटामाइन और अफगान हेरोइन बरामद : संयुक्त रूप से की गई इस छापेमारी में 5.103 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन, 5.776 किलोग्राम MDMA (एक्स्टसी पिल्स) और 26 ग्राम कोकीन जब्त की गई है। NCB और दिल्ली पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली- पंजाब के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेकर ड्रग तस्करी : ये सभी अफ्रीकी नागरिक (नाइजीरियन) स्टूडेंट वीजा पर भारत आकर दिल्ली और पंजाब के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेकर ड्रग तस्करी में शामिल थे। अब NCB और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यह जानने की कोशिश कर रही है की जब्त की गई ड्रग्स को भारत कैसे लाया गया? इस देश के किन-किन राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी?

दिल्ली में ड्रग्स तस्करी एक बड़ी समस्या बन रही : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ड्रग्स तस्करी एक गंभीर समस्या बन गई है। देश की राजधानी होने के कारण इसे और भी चिंताजनक माना जाता है। दिल्ली ड्रग तस्करों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। यहां ड्रग्स की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *