12 अगस्त शाम से दिल्ली बॉर्डर होगा सील, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

delhi-police

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल को लेकर गुरुग्राम से लगती दिल्ली की सभी सीमाओं को 12 अगस्त शाम पांच बजे से लेकर 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक सील कर दिया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। सिर्फ हलके वाहनों को ही कड़ी जांच के बाद दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी। इसी तरह से 14 अगस्त की शाम पांच बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सभी सीमाओं पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। पुलिस ने जाम से निपटने के लिए दिल्ली से गुजरने वाले वाहनों को अलग-अलग रूट से डायवर्जन चार्ट तैयार किया है।

शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक वीरेन्द्र विज ने सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी निर्देश भी जारी किया। उन्होंने बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस की तैयारीयों के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए 15 यातायात नाको को लगवाना सुनिश्चित कराया और मौजूद सभी अधिकारियों और यातायात निरीक्षकों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व पर भारी माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों का दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा। एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री वाहनों का एनएच 48 से दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा गुरुग्राम की ओर से अन्य जिलों जैसे पलवल, मेवात, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। भारी माल वाहक वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व अन्य राष्ट्रों से दिल्ली में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस लगाएगी 15 नाके : यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा लगाए विभिन्न जगहों पर गुरुग्राम जिले में 15 नाकों पर दिन व रात्रि के समय यातायात अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इन नाकों पर यातायात के करीब 240 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इनमें 6 यातायात निरीक्षक, 36 जोनल अधिकारी और अन्य यातायात कर्मचारी शामिल रहेंगे। यातायात पुलिस ने सभी भारी मालवाहक वाहन चालकों और ट्रक यूनियन के प्रधानों से अपील की है कि दर्शाए गए उपरोक्त तिथि और समय पर अपने वाहनों को दिल्ली की ओर ना लाकर गुरुग्राम पुलिस सहयोग करें। ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसे भी जानें :
: 15 ट्रैफिक पुलिस नाके लगेंगे।
: जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को बिलासपुर व केएमपी के रास्ते से निकल सकते हैं।
: घरेलू सामान वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे।
: 12 अगस्त शाम पांच बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद होगा।
: इसी तरह 14 अगस्त शाम पांच बजे से लेकर 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

वाहन चालकों से अपील है कि वह ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें। इस दौरान आवश्यक हो तभी घर से निकलें। – विरेन्द्र विज, डीसीपी ट्रैफिक, गुरुग्राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *