दिल्ली में दिखा ‘स्पाइडर मैन’; स्टंट करना पड़ा महंगा, कटा 26 हजार का चालान

delhi-spider-man

नई दिल्ली : दिल्ली के लोग आजकल भरते पानी और बारिश से परेशान हैं, लेकिन कुछ महानुभाव ऐसे भी हैं जिनको सर्दी, गर्मी-बरसात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनपर तो रील बनाने का भूत सवार है. आजकल लोगों में सोशल मीडिया पर वायरल होने का बुखार चढ़ा है. बच्चे हो या फिर बुजुर्ग अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आ जाते हैं. रील बनाने के चक्कर में ये लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते समय एक बार भी नहीं सोचते. कोई स्टंट करता नजर आता है तो कोई सड़क पर गाड़ी में आतिशबाजी करता.

ऐसा ही एक मामला राजधानी के द्वारका से सामने आया. यहां ‘स्पाइडर मैन’ की ड्रेस पहने एक शख्स कार के बोनट पर स्टंट करते देखा गया जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर मिली शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दअरसल द्वारका की सड़कों पर स्पाइडरमैन की पोशाक पहने एक व्यक्ति कार की बोनेट पर बैठा है और कार फुल स्पीड में सड़कों पर दौड़ रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

द्वारका में कर रहा था स्टंट : इसके बारे में ट्रैफिक पुलिस को ट्विटर पर शिकायत मिली थी जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. टीम ने स्कॉर्पियो कार का पता लगाया और फिर द्वारका के रामफल चौक के पास इन लोगों को ढूंढ निकाला. स्पाइडरमैन की पोशाक पहने शख्स की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले आदित्य के रूप में हुई. आदित्य की उम्र 20 साल है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला : वाहन के चालक की पहचान दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 साल है. वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चलाने और सीट बेल्ट न पहनने के लिए मुकदमा चलाया गया है, जिसमें अधिकतम 26,000 रुपये का जुर्माना या फिर कारावास या दोनों हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *