दिल्ली : ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, डिप्रेशन बनी वजह  

Delhi-UPSC-Student-Sucide

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि UPSC की तैयारी कर रही एक छात्रा की आत्महत्या के मामले ने छात्रों के परिवारों को हिला कर रख दिया है। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली महाराष्ट्र की एक छात्रा ने बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी। इस सुसाइड नोट में लिखी बातें बेहद चौंकाने वाली हैं।

डिप्रेशन में आकर आत्महत्या : UPSC की इस छात्रा ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की और सुसाइड नोट में लिखा कि UPSC के छात्र किस दबाव में सिविल सेवा की तैयारी करते हैं। उनकी रोजमर्रा की दिक्कतें परेशानियों का जिक्र भी इस सुसाइड नोट में किया गया है।
 
मम्मी पापा से मांगी माफी : अंजलि ने सुसाइड नोट में अपने मम्मी पापा से माफी मांगी और लिखा कि उसने डिप्रेशन से निकलने की बहुत कोशिश की नहीं संभव नहीं हो पाया। मेरा सिर्फ एक सपना था UPSC पहली बार में क्लीयर करना लेकिन वह संभव नहीं हो सका। आप सभी लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। लेकिन अब मुझसे नहीं हो पा रहा है। मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं और अब इस दुनिया से जा रही हूं।

PG और होस्टल वाले लूट रहे हैं : अंजलि ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि मैं जानती हूं खुदकुशी कोई समस्या का हल नहीं है।  सुसाइड नोट में अंजलि ने PG और होस्टल के किराए ज्यादा होने की भी बात भी लिखी है। उसने लिखा है कि PG और होस्टल वाले छात्रों को लूट रहे हैं। कई छात्र यह भार झेल नहीं पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *