लखनऊ : दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसने केएल राहुल के शानदार अर्धशतक और मुकेश कुमार की खतरनाक बॉलिंग के दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. उसने सीजन में दूसरी पर लखनऊ को पराजित किया है. इससे पहले 24 मार्च को विशाखापट्टनम में भी मैच को अपने नाम किया था.
दिल्ली की छठी जीत : दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था. उसके बाद 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच को जीत लिया. यह दिल्ली की सीजन में छठी जीत है. 8 मैच में उसके गुजरात टाइटंस के बराबर 12 अंक हो गए, लेकिन नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. लखनऊ की 9 मैचों में यह चौथी हार है. उसके 5 जीत के साथ 10 पॉइंट्स हैं और वह पांचवें नंबर पर है.
राहुल ने दिखाया दम : राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहली बार बैटिंग की. उन्होंने अर्धशतक लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली की टीम में हैं. उन्होंने 42 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रिंस यादव की बॉल पर सिक्स मारकर मैच को फिनिश किया. इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए.
अभिषेक पोरेल का अर्धशतक : दिल्ली के लिए राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने पारी की शुरुआत की और लखनऊ के गेंदबाजों पर अटैक कर दिया. पोरेल ने 36 गेंद पर 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. पोरेल का अर्धशतक 141.67 का रहा. कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर राहुल के साथ मैच को समाप्त किया. उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए. करुण नायर ने 9 गेंद पर 15 रन बनाए.
मार्करम और मार्श ने मचाया था धमाल : लखनऊ की बात करें तो एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन की साझेदारी की. मार्करम ने 33 गेंद पर 52 और मार्श ने 36 गेंद पर 45 रन बनाए. आयुष बदोनी ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 15 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. निकोलस पूरन 9 और अब्दुल समद 2 रन बनाकर आउट हुए.