झारखंड : देवघर में ठंड से वरमाला के बाद दूल्हा हुआ बेहोश, दुल्हन ने शादी के किया इंकार

deoghar-marriage-cancel

देवघर : देवघर जिले के घोरमारा में एक अजीबो-गरीब घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के दौरान दूल्हा अचानक से बेहोश हो गया तो दुल्हन ने शादी से ही इंकार कर दिया. यह मामला घोरमारा के सुखाड़ी मंडल गार्डन में हुए शादी समारोह के दौरान की है.

दरअसल,  देवघर के घोरमारा के रहने वाले अनुज कुमार की शादी भागलपुर की रहने वाली एक युवती से हो रही थी. बारात बड़े धूमधाम से सुखाड़ी मंडल गार्डन पहुंची. वरमाला का आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ खुले आसमान के नीचे संपन्न हुआ.

बरमाला के बाद शादी के अन्य रस्मों की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान अचानक दूल्हा ठंड से कांपते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे पास के एक कमरे में ले जाया गया और एक स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया.

ठंड लगने से दूल्हा हुआ बेहोश : चिकित्सक ने बताया कि दूल्हा सुबह से खाली पेट था और ठंड लगने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. उपचार के दौरान दूल्हे को इंजेक्शन लगाया गया और करीब डेढ़ घंटे बाद उसे होश आया. दूल्हे के होश में आने के बाद शादी की रस्में दोबारा शुरू करने की तैयारी हुई, लेकिन इस बीच दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया.

दुल्हन ने लगाए ये आरोप : उसका कहना था कि दूल्हे में किसी गंभीर बीमारी का संदेह है और वह ऐसी स्थिति में यह रिश्ता नहीं निभा सकती. दोनों पक्षों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही.

पुलिस ने विवाद को बढ़ने से रोका : शादी टूटने की स्थिति में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो सुबह 5 बजे तक चला. सूचना पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. अंततः दूल्हा बिना दुल्हन के वापस घोरमारा लौट गया और दुल्हन अपने घर भागलपुर चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *