धनबाद : किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू ने किया प्रदर्शन

Dhn-Citu-Pradarshan

धनबाद : किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सीआईटीयू धनबाद ने आज किसान- मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किसानी बचाओ- देश बचाओ, कोयला उद्योग बचाओ- देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ के नारे लगाए गए। 

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से मजदूर-किसान विरोध मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में किसानों के फसलों के लिए एम एस पी की कानूनी गारंटी करो, किसानों को सी2 प्लस 50 के दर से एम,एस,पी, सुनिश्चित करो। 4 लेबर कोड रद्द करो, संविधान बचाओ देश बचाओ। ठेकाकरण, आउट सोर्सिंग बंद करो. खाद्य पदार्थों, दवा, चिकित्सा उपकरण पर जीएसटी समाप्त करो आदि मांगे शामिल रहीं।

सीटू नेता मानस चटर्जी ने कहा कि देश के सरकारी उद्योग को निजी मालिक के हाथ में बेचा जा रहा है। इसके लिए श्रम कानूनों में निजी मालिक के हित में मजदूर विरोधी चार सहिंता वाली श्रम कानून लाया है, जिससे आत्मनिर्भर भारत का नारा खतरे में पड़ गया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *