धनबाद : स्टेशन पर प्रतीक्षालय के बाथरूम में 3 घंटे बंद रहा यात्री, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर 

Dhn-Stn-Waiting-Room

धनबाद : कोयलांचल के धनबाद जंक्शन पर एक यात्री अपनी जान बचाने के लिए खुद को आफत डालकर बाथरूम में लगभग 3 घंटे तक अपने को बाथरूम में बंद रखा। जिसके बाद RPF और GRP को सूचित किया गया।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की एक यात्री मंगलवार की अहले सुबह जमुई से धनबाद पहुंचा। जिसके बाद जंक्शन से बाहर निकलने के दौरान कुछ अपराधियों पर नजर पड़ी। अपराधियों ने छिनतई के इरादे से  उसका पीछा किया। उक्त यात्री खुद को बचाने के लिए उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय बाथरूम में जा छिपा। जिसके बाद वह लगभग 3 घण्टे तक बाथरूम में बंद रहा। प्रतीक्षालय में बैठे कुछ यात्रियों को यह वाक़या देख कुछ अनहोनी की आशंका हुई। उनलोगों ने इस बात की सूचना RPF और GRP को दिया। 

यह घटना अहले सुबह करीब 4 बजे का बताया जाता है। लगभग 7 बजे RPF और GRP तथा चिकत्सक की टीम मौके पर पहुंची। बाथरूम का दरवाज़ा तोडा गया। जहा उक्त यात्री रणजीत पासी छटपटाते हुए मिले। इलाज के दौरान पता चला कि उक्त यात्री को मिर्गी का दौरा आ गया था। जिससे वह बाथरूम में गिर गया और उसका बांया हाथ टूट गया है। उसे बेहतर इलाज के एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *