पाकिस्तान पर ‘डिप्लोमैटिक’ स्ट्राइक’, नहीं मिलेगा वीजा-अटारी चेकपोस्ट बंद; सिंधु जल समझौता भी रद्द

Diplomatic-Strike-on-Pakistan

नई दिल्ली : पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने पाकिस्तान के बीच के सिंधु नदी जल समझौते को रोक दिया है. अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का हुक्म दिया गया है और पाकिस्तान नागरिकों का वीजा बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान में भारत का दूतावास भी बंद कर दिया गया है और पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स को भारत छोड़ने को कहा गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दहशतगर्दाना हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. मंगलवार को टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार इस मुद्दे पर अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं, आज बुधवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस ( CCS ) की बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सिंधु नदी जल समझौते को तोड़ दिया गया है.अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है.  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘सीसीएस ने कड़े शब्दों में हमले की आलोचना की है. दुनिया के कई देशों ने समर्थन जताया है और कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है. बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल किया गया है. सिंधु जल समझौता रोका गया है.’

एक सप्ताह का दिया समय : साथ ही, पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को कैंसिल माना जाएगा. SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है. उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *