नई दिल्ली : वेटरन फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। चंद्र बरोट मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। चंद्र को 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन’ का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।
सात वर्षों से थे बीमार : चंद्र बरोट के निधन की जानकारी उनकी पत्नी दीपा बरोट ने दी। TOI से हुई बातचीत में दीपा ने बताया कि वो पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। बीते 7 साल से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था।
फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि : चंद्र बरोट की ‘डॉन’ का रीमेक बना चुके फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘यह जानकर दुख हुआ कि डॉन के निर्देशक अब नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’
पहली फिल्म रही कामयाब : चंद्र बरोट ने डॉन के साथ निर्देशन में कदम रखा। यह फिल्म अभिनेता-निर्माता नरीमन ईरानी की फिल्म ‘जिंदगी जिंदगी’ (1972) की असफलता के बाद रिलीज हुई। ईरानी की मदद के लिए, बरोट और उनकी टीम ने इस परियोजना को अपने हाथ में लिया और लेखक सलीम-जावेद को शामिल किया।
कई फिल्में रिलीज नहीं हो सकीं : ‘डॉन’ के बाद, बरोट ने बंगाली फिल्मों ‘आश्रिता’ (1989) और ‘प्यार भरा दिल’ (1991) का निर्देशन किया। हालांकि, उनकी कई फिल्में जिनमें ‘बॉस’ और ‘नील को पकड़ना… इंपॉसिबल’ शामिल हैं, अधूरी रही या रिलीज नहीं हुईं। उनकी विरासत ‘डॉन’ फ्रैंचाइजी के जरिए जिंदा रही। 2006 में, शाहरुख खान ने ‘डॉन’ फिल्म में अभिनय किया। यह फिल्म बरोट की मूल फिल्म पर आधारित थी।