पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कुत्ते की वजह से एक ट्रेन करीब आधे घंटे तक एक स्टेशन पर खड़ी रही. महिला यात्रियों की बोगी में किसी ने कुत्ते को बांध दिया था, जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया और सभी यात्री बोगी से नीचे उतर गए. कुत्ते के डर की वजह से कोई भी बोगी में नहीं बैठ रहा था. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोगी को सील कर दिया, जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी.
ये मामला रक्सौल-समस्तीपुर यात्री ट्रेन का है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में महिला यात्रियों की बोगी में एक पालतू कुत्ते को जंजीर के साथ सीट में बांध दिया गया था. महिला यात्रियों की बोगी ट्रेन मैनेजर के बोगी के ठीक बगल थी. यात्रियों ने जब बोगी में एक कुत्ते को जंजीर से बंधा हुआ देखा तो हड़कंप मच गया. बोगी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग कुत्ते के डर से नीचे उतर गए.
आरपीएफ और स्टेशन कर्मी पहुंचे : इस मामले की जानकारी ट्रेन मैनेजर को दी गई. इसके बाद आरपीएफ और स्टेशन कर्मी भी बोगी में पहुंचे. उन्होंने इस मामले की जानकारी सीनियर ऑफिसर को दी. ऐसे में सिर्फ एक कुत्ते की वजह से ट्रेन करीब 35 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि कुत्ते को जंजीर से किसने बांधा था और ये कुत्ता किसका है.
कुत्ते को एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंपा : घटना की पूरी जानकारी मिलने पर अधिकारियों के निर्देश पर महिला बोगी को रेल कर्मियों ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर सील कर दिया. इसके बाद ट्रेन को करीब 8 बजे आगे के लिए रवाना किया. इस तरह करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी. समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने इस कुत्ते को आरपीएफ, दरभंगा के एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंप दिया है.