गुजरात : 5000 करोड़ की 518 किलो कोकीन बरामद, पूछताछ जारी

drugs-seized-in-gujarat

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. दोनों ने मिलकर गुजरात के अंकलेश्वर में एक बड़ी फार्मा कंपनी में तलाशी ली. इस दौरान पुलिस के हाथ तलाशी में 518 किलोग्राम कोकीन लगी. बरामद की गई 518 किलोग्राम कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में 5,000 करोड़ रुपए कीमत है. यही नहीं इस मामले और भी जगहों से कोकीन बरामद की गई है.

गुजरात के अलावा अब तक 15 दिनों में कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है. इसके साथ ही 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना भी पुलिस ने बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है. पहले एक अक्टूबर को महिपालपुर से 562 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जबकि 10 अक्टूबर को अधिकारियों ने बताया कि 208 किलोग्राम कोकीन स्पेशल पुलिस ने पकड़ी थी. कोकीन को रमेश नगर में नमकीन के पैकेटों में सावधानी से पैक किया गया था.

कंपनी के मालिक से पूछताछ जारी : नशीली दवाइयों के भंडाफोड़ की सीरीज में यह नई कार्रवाई है. इसके अलावा भी अधिकारियों ने कई देशों में फैले इस बड़े सिंडिकेट पर कार्रवाई जारी रखी है. अब इस मामले में फार्मा कंपनी के मालिकों से पूछताछ की जा रही है कि तस्करी रैकेट में उनका क्या रोल था. इस मामले में अब तक दो हफ्तों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की पिछली दो जब्ती की जांच से पता चला है कि लगभग 900 किलोग्राम दवा की एक बड़ी खेप का हिस्सा था, जिसे एक नकली दवा कंपनी की आड़ में भारत में तस्करी कर लाया गया था.

सबसे पहले गोवा में मिली दवाएं : पुलिस ने बताया कि जांच में उन्हें लंदन में रहने वाले जतिंदर पाल सिंह गिल और दो ट्रांसपोर्टर मोहम्मद अखलाक और ए सैफ मिले. पुलिस ने बताया कि जो रमेश नगर में कोकीन बरामद की गई. वह गिल और सैफी से पूछताछ के आधार पर की गई. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी की उनकी स्पेशल सेल ने गुजरात से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वह दवाइयां बनाकर दिल्ली एनसीआर में एक फार्मा सॉल्यूशन कंपनी को देते हैं, जिसके बाद कंपनी उन्हें दिल्ली और अन्य जगहों पर भेजती है. स्पेशल सेल ने जिन लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया है उनमें मालिक और मिडिएटर भी शामिल हैं. ये सभी लंबे समय से ड्रग सिंडिकेट में शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *