बिहार : अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बना निवास प्रमाण-पत्र, डाॅग बाबू पहले से ही चर्चा में

Election-Commision-Trump

समस्तीपुर : चुनाव आयोग के द्वारा जिस निवास प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज माना गया, अब उसका धीरे-धीरे मजाक बनता जा  रहा है। हाल ही में डाॅग बाबू का बना निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बना निवास प्रमाण पत्र चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस मामले में जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही हैं।

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया। आरटीपीएस काउंटर बजाप्ता BRCCO/2025/17989735 नंबर  29 जुलाई 2025 को एलाॅट कर प्रमाण-पत्र बनाने का प्रक्रिया पूरी कर दी गई।

इस संबंध में सवाल पूछने पर संबंधित अधिकारी चुप हैं, लेकिन अन्य जानकारों का कहना है कि बजाप्ता आवासीय प्रमाण बनाकर जारी कर दिया गया है, जो पूर्णरूपेण जांच का विषय है। लोग मामले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बता रहे है कि चुनाव आयोग जिस आवासीय प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज मान रही है, उसे मज़ाक बना दिया गया है। इसकी खामियां जनता को ही भुगतनी पड़ेगी। लोगों ने संपूर्ण मामले की जांच कर प्रमाण-पत्र निर्गत मामले में शामिल तमाम अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *