VIDEO : मां की गोद में गहरी नींद में सोए नन्हे गजराज, मासूमियत और सुकून देख हर किसी का पिघला दिल 

Elephant-With-Mother

नई दिल्ली : इस भागदौड़ भरी दुनिया में कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख हमारी आंखों को गजब का सुकून मिलता है। ऐसे नजारे हमें ठहरकर जिंदगी की खूबसूरती को महसूस करने का मौका भी देते हैं। ऐसा ही एक दिलकश वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी अपनी मां की गोद में गहरी नींद में सोया हुआ है। यह नजारा बेहद ही प्यारा है।

रिटायर्ड IFS अफसर ने शेयर किया यह वीडियो : इस वायरल वीडियो को रिटायर्ड इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा हाथी अपनी मां की मोड़ी हुई पिछली टांगों पर लेटा हुआ है। दोनों जमीन पर आराम से सो रहे हैं। नन्हा हाथी अपनी मां की गर्माहट में पूरी तरह से खोया हुआ है और गहरी नींद में सो रहा है। इस नन्हे हाथी के चेहरे पर दिखने वाली मासूमियत और सुकून हर किसी का दिल पिघला के रख दे रहा है।

लाखों लोगों ने देखा यह वीडियो : सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “चार टन प्यार पर सो रही है विलासिता। छोटू अपनी मां की गोद में गहरी नींद सो रहा है। झुर्रियों में लिपटा हुआ शुद्ध प्रेम।” यह कैप्शन वीडियो की भावना को पूरी तरह से बयां करता है। अब तक इस वीडियो को 1.13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और यह लगातार लोगों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में नमी ला रहा है। बता दें कि सुशांत नंदा अपने पोस्ट से अक्सर हमें जंगल की दुनिया से रूबरू करवाते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने जंगल का यह प्यारा वीडियो अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।

इससे ज्यादा लग्जरी और कुछ भी नहीं : सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वालों ने इसे प्यार और भावनाओं का सैलाब करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “आरामदायक और सुरक्षित। मांए अद्भुत होती हैं।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “छोटू के चेहरे की मुस्कान ही सब कुछ बयां कर रही है।” किसी ने इसे अब तक की सबसे शांतिपूर्ण नींद बताया, तो किसी ने लिखा, “छोटू मां की गर्माहट का आनंद ले रहा है, यही असली लग्जरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *