गाजियाबाद : फर्जी कॉल सेंटर, फर्जी बैंक, फर्जी एजुकेशन सेंटर तो खबरों में सुर्खिया बनती रहती है …लेकिन जब ठग फर्जी दूतावास ही खोल दे तो क्या ही कहना। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है।
हर्षवर्धन केबी 35 कवि नगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia, Ladania आदि देशों का कॉन्सुलर/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है। लोगों को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है।
इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है। देश में फर्जी बैंक व यूनिवर्सिटी के बाद अब दूतावास भी संचालित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फर्जी दूतावास से दूसरे देशों में जाने के लिए लोगों को वीजा तक मुहैया कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गाजियाबाद के कवि नगर से वेस्ट आर्कटिक का फर्जी दूतावास संचालित करने वाले फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने गाजियाबाद में केस दर्ज कराया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से 44 लाख 70 हजार रुपये, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 20 डिप्लोमेटिक गाड़ियों की नंबर प्लेट, चार डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी हुई गाडियां आदि सामान बरामद हुआ है।