गया : बिहार के गया में एक कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां के शेरघाटी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में दो लोगों की गोली लगी है, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक आरोपी पर अपराधियों ने गोली चला दी है. उसे दो गोली लगी हैं साथ ही एक पुलिसकर्मी भी घायल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.