यूपी : गाज़ियाबाद में रोटी-जूस के बाद अब क्रीम के साथ थूक लगाकर मसाज, लेवल अप सैलून का अरशद धराया 

Ghaziabad-Thook-Masaj-Arshad

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में रोटी में थूकने, जूस में थूकने के बाद अब मसाज में थूकने का नया मामला सामने आया है. गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नाई का काम करने वाला एक व्यक्ति चेहरे पर मसाज के दौरान क्रीम के साथ थूक लगाकर मसाज कर रहा है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि 18 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को एक वीडियो संज्ञान में आया. इस वीडियो में दिख रहा था कि नाई का काम करने वाला एक व्यक्ति ग्राहक के मुंह पर जब मसाज कर रहा है तो हाथों की क्रीम लगाने के बाद वह उसमें थूक रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया केस : पुलिस की छानबीन में पता करने पर यह वीडियो थाना वेव सिटी के सेक्टर 5 का निकला. यहां स्थित लेवल अप नाम के सैलून में अरशद नाम का यह व्यक्ति इस तरह का काम कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 271 और 272 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : पुलिस ने 19 मई को इस तरह का काम करने वाले आरोपी अरशद अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी असलम कॉलोनी, डासना थाना वेव सिटी को गिरफ्तार किया है. अरशद की उम्र 24 वर्ष है. अरशद ने यह कबूल किया है कि वो थूक लगाकर ग्राहक के मुंह पर मसाज करता था. अरशद का सेलून थाना वेव सिटी के ड्रीम होम सेक्टर 5 में लेवल अप के नाम से है. बहरहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस इस घिनौने कृत्य में आरोपी के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *