Viral Video : गर्लफ्रेंड से रोमांस कर रहे थे अंकल, तभी सुनसान गली में हो गया कांड

girl-uncle

नई दिल्ली : जीवन में हर काम के लिए एक खास समय और उम्र निर्धारित होती है. इंसान अपने जीवन के विभिन्न चरणों में अलग-अलग जिम्मेदारियां और गतिविधियां निभाता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपनी उम्र के हिसाब से अनुचित या बेमेल व्यवहार करता है, तो वह न सिर्फ दूसरों की नजर में हास्यास्पद लगता है, बल्कि उसकी गरिमा को भी ठेस पहुंचती है.

उदाहरण के लिए, अगर आप किसी अधेड़ उम्र के पुरुष को किसी जवान लड़की के साथ बेहूदा हरकतें करते देखें, तो स्वाभाविक रूप से आपके मन में उनके प्रति अच्छी राय नहीं बनेगी. ऐसा व्यवहार उनकी उम्र के लिहाज से बिल्कुल भी मुनासिब नहीं लगता.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोगों के वीडियो तेजी से फैलते हैं, जो अपनी उम्र के विपरीत आचरण करते हुए पकड़े जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति का वीडियो चर्चा में है. इस वीडियो में वह एक खाली गली में छिपकर एक युवा लड़की के साथ अंतरंग पल बिताते नजर आ रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति एक सुनसान गली में एक लड़की के साथ रोमांटिक हरकतें कर रहा है. उसी गली के पास एक मकान की बालकनी में खड़ा कोई शख्स इस दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेता है, और अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. वीडियो में दिखता है कि एक खाली गली में स्कूटी के पास एक नन्ही-सी लड़की किसी का इंतजार करती खड़ी है.

तभी वहां 40-45 साल का एक व्यक्ति आता है और लड़की को देखते ही उसे गले से लगा लेता है. दोनों एक-दूसरे से लिपटते हैं, फिर वह व्यक्ति लड़की को अपनी बाहों में उठा लेता है. इसके बाद वह उसे स्कूटी पर बिठाकर खुद जमीन पर घुटनों के बल बैठ जाता है और अपने दिल की बात कहने लगता है. लड़की उसका हाथ थामकर उसे उठने को कहती है और फिर से उसे गले लगा लेती है.

इस बीच घर की बालकनी से खड़ा एक व्यक्ति अंकल की हरकतों को गौर से देख रहा था और उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. जैसे ही उसे महसूस हुआ कि अंकल अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं, उसने छत से ही पानी डाल दिया. पानी गिरते ही अंकल और उनकी साथी ने ऊपर देखा और खुद को रंगे हाथों पकड़े जाने की स्थिति में पाकर तुरंत वहां से भाग निकले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *