गुजरात : जज बनकर सिविल कोर्ट के सामने ही फर्जी कचहरी चलाता था शख्स, कई बड़े ऑर्डर कर दिए पास

Gujrat-Fake-Court-&-Judge

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जज बनकर फर्जी कोर्ट चला रहा था. इससे बड़ी हैरानी बात यह है कि मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन नाम का ये शख्स अहमदाबाद सिविल कोर्ट के सामने ही अपनी फर्जी कोर्ट 5 सालों से चला रहा था, इस दौरान उसने अरबों की विवादित जमीनों से जुड़े मामले में कई ऑर्डर पास किए. फिलहाल पुलिस ने मॉरिस सैमुअल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पेशे से वकील मॉरिस सैमुअल उन लोगों को फंसाता था, जिनके जमीनी विवाद के केस शहर की सिविल कोर्ट में पेंडिंग थे. वो अपने मुवक्किलों से केस सुलझाने के लिए फीस लेता था. वो अपने मुवक्किलों को गांधीनगर में अपने ऑफिस में बुलाता था, इस ऑफिस को अदालत की तरह डिजाइन किया गया था.

फर्जी कोर्ट में मॉरिस लोगों के केस से जुड़ी दलीलें सुनता था फिर एक ट्रिब्यूनल के अधिकारी के रूप में आदेश पारित करता था. इस दौरान उसके साथ अदालत के कर्मचारी और वकील के रूप में वहां खड़े रहते थे ताकि लोगों को लगे कि कार्रवाई असली है. इस तरह मॉरिस करीब 11 मामलों में अपने पक्ष में आर्डर पारित कर चुका है.

कैसे हुआ फर्जी कोर्ट का खुलासा? : अहमदाबाद के भादर में सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट के रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई की वजह से फर्जी कोर्ट और नकली जज मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन के फर्जीवाड़े का खुलासा हो पाया है. उन्होंने ही आरोपी के खिलाफ कारंजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. 2019 में आरोपी मॉरिस ने अपने मुवक्किल के पक्ष में एक आदेश पारित किया था, जो जिला कलेक्टर के अधीन एक सरकारी जमीन से जुड़ा था. उसके मुवक्किल की तरफ से दावा किया गया कि पालडी इलाके की जमीन के लिए सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम दर्ज करवाने की. मॉरिस ने कहा कि सरकार ने उसे मध्यस्थ बनाया है.

इसके बाद मॉरिस ने फर्जी अदालती कार्रवाई करते हुए मुवक्किल के पक्ष में आदेश दिया. मामले में कलेक्टर को जमीन के दस्तावेजों में मुवक्किल का नाम दर्ज करने का आदेश दिया और इसके साथ ही वो आदेश अटैच किया जो उसकी तरफ से जारी किया गया था. फिर कोर्ट के रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई को पता चला कि मॉरिस न तो मध्यस्थ है और न ही उसकी ओर से जारी किया गया आदेश असली है. ऐसे में रजिस्ट्रार ने करंज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *