नई दिल्ली : सोचिये आप अपने घर में बीबी बच्चों के साथ हों और अचानक घर में शेर आ जाए. सोचिए उस वक्त क्या हालत होगी आपकी इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है क्योंकि हाल ही में जंगल का राजा शेर एक घर में आराम से दाखिल हुआ और करीब दो घंटे वहां रहा. उस वक्त वहां मौजूद लोगों की हालात खराब हो गई थी. वो सभी दो घंटे तक दहशत में इधर उधर दौड़ते रहे. ये घटना गुजरात की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
गुजरात के अमरेली जिले के उस घर में लोग डर के मारे थर-थर कांपने लगे जब उन्होंने देखा कि उनके किचन से लगी दीवार में एक शेर पूरी ठसक से बैठा है और उन्हें घूर रहा है. शेर करीब दो घंटे तक किचन में बैठा रहा और घर के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे. आखिर में आस पड़ोस और गांव वालों ने परिवार की मदद की और लाइट और आवाज का इस्तेमाल कर जैसे तैसे शेर को भगाया, तब जाकर उस घर में मौजूद लोगों की जान में जान आई.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के अमरेली में मुलुभाई रामभाई लखनोत्रा का परिवार अपने घर में सो रहा था, तभी छत के रास्ते शेर घुस आया. अचानक आए मेहमान की वजह से हड़कंप मच गया. पूरा परिवार घर से बाहर भागा और मदद के लिए आवाज लगाकर गांव वालों को घर में मौजूद शेर के बारे में बताया.
वायरल हुए एक वीडियो में शेर दीवार के ऊपर बैठा है और किचन में बार-बार झांक रहा है. वह इधर-उधर देखता है और एक गांव वाला उसके चेहरे पर टॉर्च की रोशनी डालता है. एक पल के लिए वह कैमरे में देखता है, अंधेरे में उसकी आंखें चमक रही होती हैं. पूरे दो घंटे तक शेर वहीं बैठा रहता है. आखिरकार लोगों की भीड़ बढ़ने और कई तरीके आजमाकर शेर को वहां से दूर भगा दिया गया. शुक्र है कि यहां भी शेर बिना किसी को कोई नुकसान पहुंचाए चुपचाप आराम से चला गया. तब घर वालों की जान में जान आई. वरना दो घंटों तक सभी की सांसे हलक में अटकी हुई थीं.
ये पहला मौका नहीं था जब ‘जंगल का राजा’ रिहायशी इलाके में दिखा हो. अभी फरवरी में भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर ट्रैफिक कुछ समय के लिए रुक गया था, जब एक एशियाई शेर सड़क पर टहलता हुआ दिखाई दिया था. उस समय कम से कम 15 मिनट तक रोड के दोनों ओर गाड़ियां रुक गई थीं.