हरियाणा : बीवी मना रही थी आशिक़ संग रंगरेलिया…आ धमका पति, आरोपी प्रेमी ने निकाला अवैध हथियार

Gurugram-AAshiq-Pistol

गुरुग्राम : यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के मामले के बाद ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही मामला हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आया है। यहां सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला व उसके प्रेमी ने पति के साथ मारपीट की और भाग गए। झगड़े के दौरान प्रेमी ने पीड़ित पति पर अवैध हथियार तान दिया था। इसके बाद पति व प्रेमी के बीच हाथपाई हुई तो पत्नी ने प्रेमी का साथ देते हुए पति के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपी प्रेमी से अवैध हथियार गली में गिर गया, अन्यथा एक बड़ा कांड गुरुग्राम में भी हो जाता। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

झज्जर निवासी मौसम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में कैब चलाता है और बसई एंक्लेव में पत्नी के साथ रहता है। बीते रविवार की रात वह रोजाना की तरह कैब चलाने के लिए ड्यूटी गया था। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे वापस वापस आ गया। घर पहुंचने पर उनकी पत्नी ज्योति कमरे में नहीं मिली। जब मौसम ने छत पर जाकर देखा तो उनके गांव का ही युवक नवीन उसकी पत्नी ज्योति के साथ हाथों में हाथ डालकर खड़ा है।

ऐसे में मौसम ने उन्हें टोक दिया, जोकि नवीन व ज्योति को नागवार गुजरा और उन्होंने मौसम से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि नवीन ने अपनी जेब से देशी कट्टा निकालकर मौसम पर तान दिया। मौसम को गोली मारने की धमकी देते हुए नवीन ने उसके सिर पर कट्टे की बट से वार करके घायल कर दिया।

पीड़ित पति मौसम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि झगड़े के दौरान ज्योति ने नवीन का साथ देते हुए पति को पीछे से पकड़ लिया। नवीन ने मौसम के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी। मौसम ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो गली में लोग एकत्रित होने लगे। वे दोनों झगड़ा करते हुए सीढ़ियों से गिरते हुए नीचे तक पहुंच गए। गली में आने के बाद मौसम ने नवीन से देसी कट्टा छीन लिया और भागते हुए नवीन को कट्टा फेंक कर मारा, जोकि गली में जा गिरा। नवीन व ज्योति दोनों ही मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मौसम को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

अपनी जान को खतरा बताया : मौसम ने घरवालों के खिलाफ जाकर दो साल पहले पंजाब के मोगा निवासी ज्योति से प्रेम विवाह किया था और गुरुग्राम में अपनी पत्नी के साथ रहने लगा था। मौसम गुरुग्राम में कैब चलाता है। अभी उनके कोई बच्चा नहीं है। उनके गांव के ही नवीन ने इंस्टाग्राम पर उसकी पत्नी ज्योति से दोस्ती की और मिलने के लिए गुरुग्राम आ गया। इस वारदात के बाद पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 333, 351(2), 3(5) और 25(1)बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नहीं मिल रही लोकेशन : वारदात के बाद से ही प्रेमी नवीन ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है, जबकि महिला ज्योति अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर चली गई। ऐसे में पुलिस दोनों की लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पा रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि दोनों की लोकेशन नहीं मिल रही। पुलिस टीमें आरोपियों की छानबीन कर रही हैं।

पुलिस ने कही ये बात : जांच अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि पीड़ित युवक मौसम की शिकायत पर पत्नी व उसके प्रेमी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौसम ने दो साल पहले ही पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति से प्रेम विवाह किया था। आरोपी नवीन का पुलिस को आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा है। नवीन पर पहले भी मामला दर्ज है और वह फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *