हरियाणा : बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति दीपक हुड्डा के बीच महिला थाने में मारपीट, Video वायरल 

Hariyana-Dipak-Boxer-Sweety

हिसार : अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति दीपक हुड्डा के साथ थाने में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है। पिछले सप्ताह स्वीटी बूरा और उसके पति दीपक हुड्डा के साथ सभी परिजनों को बातचीत के लिए महिला थाने बुलाया गया था। इस दौरान थाने में दोनों पक्षों की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा की गर्दन पकड़ कर उस पर हमला किया। आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया।

इस मामले में पुलिस ने दीपक हुड्डा की शिकायत पर स्वीटी बूरा, पिता महेंद्र व मामा सत्यवान पर केस दर्ज किया था। इस केस में तीनों को शनिवार को थाने में तलब किया था। इसके बाद स्वीटी ने रविवार को मीडिया के सामने आकर कई तरह के आरोप लगाए थे।

इस दौरान स्वीटी बूरा ने कहा कि दीपक हुड्डा ने मेरे खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर में मेरे अलावा मेरे पापा व मामा का नाम भी लिखवाया हुआ है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में देख लिजिए वहां न तो मेरे पापा थे और न ही मेरे मामा। मगर उनका नाम लिखवाया हुआ है। दीपक हुड्डा ने झूठी एफआईआर करवाई और झूठा मेडिकल करवाया। ये हमारे देश में क्या चल रहा है। मेरे जैसी लड़की के साथ कुछ लोग मिलकर ये सब कर रहे हैं। मैं गुहार लगाना चाहती हूं कि देश के प्रधानमंत्री व हमारे मुख्यमंत्री से कि मेरे साथ इतनी चीजें हो रही हैं और मैं किसी को ये बता नहीं सकी।

एसपी हिसार पर भी लगाए आरोप : महिला बॉक्सर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से भी मिली थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि 28 मार्च तक सेशन चल रहा है। मैं इस बारे में बोलूंगा। अब मुझे टॉचर्र किया जा रहा है। मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर घंटों थाने में बैठाया जा रहा है। मेरे से झूठे केस में पूछताछ हो रही है, जबकि वह एफआईआर ही नहीं होनी चाहिए थी। आज मैं जमानत पर बाहर हूं। मेरा जो डेढ़ माह पुराना केस है, जिसमें आरोपी दीपक हुड्डा है, वह आज खुलेआम बाहर घूम रहा है।

जिन केसों को कोई पूछता नहीं है, उस केस में मुझे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आने वाले समय में मुझे कुछ हो जाता है या मैं मर जाती हूं तो इसका जिम्मेदार दीपक हुड्डा व एसपी हिसार होगा। क्योंकि डेढ़ माह पहले मैंने एसपी को लिखित दी थी  कि मुझे इस इंसान से कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ तलाक चाहिए। इसमें कुछ लोग और कुछ उच्चाधिकारी हिसार व रोहतक के मिलकर यह चाहते हैं कि मैं डिप्रेशन में आऊं। फिर मुझे व दीपक को आमने-सामने बैठाया जाए। मुझे अटैक आए। मुझ पर और झूठे केस बनाए जाए और फिर मैं और दबाव में आऊं और दीपक को तलाक न दूं।

केस को लंबा खींच रहा है ताकि मैं दबाव में आऊं : स्वीटी बूरा ने कहा कि मेरे केस की जांच पूरी हो चुकी है। मगर केस को महिला थाने से सिविल थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। यह बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है। यह मेरा केस है तो मुझे इस बात का पता होना चाहिए तो आप समझ सकते हैं कि क्या मिलीभगत चल रही है। इस केस को लंबा खींच रहा है ताकि मैं दबाव में आऊं।

स्वीटी ने कहा कि इसमें मेरी क्या गलती है। मेरी गलती है कि मैं एक लड़की हूं। मैंने अपने दुख को रोककर दुनिया के आगे नहीं बताया। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं दुखी नहीं हूं। मैं बहुत दुखी हूं। मैं उस आदमी पर अंधा विश्वास किया। मैंने उससे एक बार कहा था कि कोई तेरे साथ हो न हो, लेकिन मैं जरूर हूं। मैंने उसे इंसान को कहां से कहां पहुंचाया और वह इंसान मुझे ऐसा सिला दे रहा है, क्या मेरी यह गलती है।

दो बार आत्महत्या का किया प्रयास : स्वीटी ने का कि मैं यही चाहती हूं कि दीपक हुड्डा से मुझे तलाक दिलवाया जाए। मुझे उस राक्षस से छुटकारा चाहिए। मैं उससे एक पैसा नहीं मांगती हूं। मैंने तलाक का केस कोर्ट में फाइल कर दिया है। मगर वह मुझ पर तलाक न देने का दबाव बना रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान स्वीटी बूरा ने कहा कि दीपक शुरू से ही उसके साथ मारपीट कर रहा है। इससे तंग आकर वह दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *