झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित परमहंस डिफेंस एकेडमी में हरियाणा पुलिस के एक सिपाही द्वारा हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान हरियाणा पुलिस में कार्यरत सिपाही जितेंद्र मान, निवासी सिधनवा, हरियाणा, के रूप में हुई है।
चिड़ावा पुलिस स्टेशन के सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि 30 जुलाई को उनके सीयूजी नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह वीडियो भेजा था। वीडियो के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भी था, जिसमें बताया गया था कि वीडियो में फायरिंग कर रहा शख्स परमहंस एकेडमी का कोच जितेंद्र मान है और वह हरियाणा पुलिस में सिपाही है। मैसेज में यह भी लिखा था कि इस गंभीर मामले में प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र मान अपनी कमर से एक लाइसेंसी पिस्टल निकालता है, उसे लोड करता है और फायरिंग करता है। इसके बाद वह पिस्टल एक दूसरे युवक को देता है, जो उससे फायरिंग करता है। फायरिंग के बाद वीडियो में सभी युवक खुशी से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तलब किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।