‘तुम न अपनी मां और न ही अपनी बहन-बेटियों के सगे हो’, हर्षा का मुस्लिम युवक द्वारा प्रपोज करने पर जवाब 

Harsha-to-Muslim-Boy-Reply

नई दिल्ली : प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई हर्षा रिछारिया एक बार फिर से सुर्खियों में है. हर्षा रिछारिया इस बार एक मुस्लिम युवक से शादी का प्रस्ताव मिलने के बाद चर्चा में हैं. दरअसल, रिछारिया को असलम पठान नाम के एक मुस्लिम युवक ने ई-मेल पर शादी का प्रस्ताव भेजा है. इसके बाद हर्षा रिछारिया ने न सिर्फ उसे ठुकरा दिया बल्कि जवाब भी दिया है.

हर्षा रिछारिया ने असलम नाम के युवक की ओर से मिले ई-मेल को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. युवक ने अभिवादन करते हुए रिछारिया से शादी के लिए शर्त भी पूछा. युवक ने अपने ई-मेल में लिखा, ”हाय हर्षा मुझे आपसे शादी करनी है. बताओ इसके लिए क्या करना होगा. आप कहोगे तो भोपाल आ जाऊंगा और कल ही शादी कर लूंगा, लेकिन शादी करूंगा तो आपसे ही. आप बताओ कि शादी के लिए शर्त क्या है?”

हर्षा रिछारिया ने युवक को दिया ये जवाब : मुस्लिम युवक से शादी का प्रस्ताव मिलने के बाद हर्षा रिछारिया भड़क गईं. उन्होंने बताया, “ये मेल मैंने सुबह देखा और सबसे पहले इस आदमी की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी है तो किसे भेजा.” उन्होंने आगे कहा, ”दूसरी बात- तुमको क्या लगता है कि हिंदू शेरों को छोड़कर हमे सूअर पसंद आएंगे क्या?”

‘तुम न अपनी मां और न ही अपनी बहन-बेटियों के सगे हो’ : हर्षा रिछारिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, ”तीसरी बात- ये कि अगर आज मैं हिंदू हूं तो इसका मतलब है कि मेरा दादा या परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी. अब धर्म परिवर्तन के खिलाफ मैं खड़ी हूं. चौथी बात- तुम न अपनी मां के सगे और न ही अपनी बहन-बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे कैसे बनोगे?”

कौन हैं हर्षा रिछारिया? : हर्षा रिछारिया मूल रूप से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं. वह खुद को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या बताती रही हैं. वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी रही हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले से वो सबसे सुंदर साध्वी के रूप में चर्चा में आईं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *