ऑपरेशन सिंदूर : पिक्चर अभी बाकी… शाह ने अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां कीं रद्द, हाई अलर्ट

home-ministry-on-high-alert

नई दिल्ली : पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय सेना का जोश हाई है और वह पूरी तरह से एक्टिव है. भारतीय सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. इसका मतलब साफ है कि भारत आगे भी पाकिस्तान पर कार्रवाई कर सकता है. वहीं, इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों के सभी डीजीपी से बात की. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अर्धसैनिक बलों के सैनिकों की छुट्टियों को निरस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही अर्धसैनिक बलों के सैनिकों को तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया.

उधर, पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पिक्चर अभी बाकी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत और कार्रवाई संभव है. पाकिस्तान के अंदर और हमला हो सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गृह मंत्री की बड़ी बैठक में सीमावर्ती राज्यों के सीएम, सीमावर्ती राज्यों के पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव भी शामिल थे. पाकिस्तान के अलावा नेपाल से सटे राज्यों के सीएम ने भी बैठक का हिस्सा लिया. नौ राज्यों के बड़े अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक हुई.

PM मोदी ने टाला 3 देशों का विदेशी दौरा : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया. पीएम मोदी ने तीन देशों का विदेशी दौरा टाल दिया. प्रधानमंत्री मोदी नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे.

भारत के हमले में 100 आतंकी तबाह : भारत ने सात मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में घुसकर वॉर किया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 21 आतंकी ठिकानों पर एकसाथ हमला किया. भारत ने 25 मिनट में पाकिस्तान के 100 आतंकियों को मार गिराया. भारत की जांबाज सेना ने रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन चलाया. इस दौरान भारतीय सेना ने मुजफ्फाराबाद, सियालकोट, कोटली, मुरीदके, बहाववलपुर और भिबर में अटैक किया. भारतीय सेना ने अटैक का वीडियो जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *