IPL-18@2025 : पंजाब ने जीता टॉस, हैदराबाद के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

hydrabad-vs-punjab-kings

हैदराबाद : आज आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पंजाब किंग्स से सामना हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद जीत की पटरी पर लौटने का लक्ष्य लेकर उतरी है जबकि पंजाब अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है : 

पंजाब किंग्स :  प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर),  प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयांश शेगडे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विजयकुमार विशाक।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।

पंजाब ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि कामिंदु मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को मौका मिला है। वह इस मैच के जरिए डेब्यू करेंगे।

पंजाब के खिलाड़ी फॉर्म में : इसके विपरीत पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भारतीय बल्लेबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। उसको प्रियांश आर्या के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था। पंजाब के गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

हैदराबाद के गेंदबाज भी नहीं कर पाए प्रभावित : सनराइजर्स के लिए बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी भी चिंता का विषय है। उसके गेंदबाजों ने अभी तक काफी रन लुटाए हैं। कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्शल पटेल जैसे गेंदबाज अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में संघर्ष करना पड़ रहा है।

कोच का बयान : सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि उनकी टीम अपने आक्रामक अंदाज को नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि हम जानते हैं कि हमने अपनी इस शैली के दम पर जीत हासिल की हैं लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। हमें परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करना होगा जैसा कि हम अभी तक नहीं कर पाए हैं।

हेड के प्रदर्शन में आई गिरावट : हेड के प्रदर्शन में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई है। वह अभी तक पांच पारियों में 67, 47, 22, 04 और 08 रन ही बना पाए हैं। अभिषेक की बल्लेबाजी में भी निरंतरता का अभाव है। मौजूदा सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन है। किशन ने पहले मैच में नाबाद शतक लगाया था लेकिन इसके बाद वह अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए। सनराइजर्स के मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज क्लासेन भी अभी तक उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश : सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ मैच में अति आक्रामकता के कारण उन्हें अपने विकेट गंवाने पड़े। पिछले साल सनराइजर्स की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड और अभिषेक इस बार अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं। वर्तमान सत्र में इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 15 रन की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *