IND vs AUS : भारत को मिली छठी सफलता, मैक्सवेल सात रन बनाकर आउट हुए

icc-champions-trophy-india

नई दिल्ली : आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर होगी।

ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए : अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। मैक्सवेल ने अक्षर की गेंद पर छक्का लगाकर आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दिए थे, लेकिन अक्षर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, लेकिन शमी ने स्मिथ को आउट कर भारत को राहत की सांस दिलाई। स्मिथ 96 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की जिसे शमी ने स्मिथ को आउट कर तोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160 के पार : भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160 रन के पार पहुंच गया है। कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी जारी है और वह अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा : ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका भी रवींद्र जडेजा ने ही दिया। उन्होंने जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलेक्स कैरी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने 68 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। 27 ओवर के बाद स्कोर 144/4 है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका : ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 30 वर्षीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। हेड के आउट होने के बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई। लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोश इंगलिस उतरे हैं। 24 ओवर के बाद स्कोर 120/3 है।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार : भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। दो झटके लगने के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने कंगारू टीम की पारी को संभाला जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 105 रन हो गया है। स्मिथ और लाबुशेन के बीच इसके साथ ही तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी पूरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *