IIRF ने भारत के ‘टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ में JNU को रखा टॉप पर, डीयू को दूसरा स्थान

IIRF-JNU

नई दिल्ली : भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने भारत के ‘टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ के लिए रैंकिंग जारी की है. इसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) दूसरे स्थान पर है. जेएनयू के वीसी प्रोफेसर शांति श्री डी पंडित ने इस उपलब्धि के लिए शैक्षणिक समुदाय को बधाई दी.

आईआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 ने उच्च शिक्षा मूल्यांकन के क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित किया है. टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी की श्रेणी में, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) शीर्ष पर है, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जो पिछले साल छठे स्थान पर था. इस तुलना में काफी सुधार दिखा रहा है.

इन विश्वविद्यालयों ने भी हासिल किया शीर्ष स्थान : वहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने भी रिसर्च, स्टूडेंट आउटकम और फैकल्टी क्वालिटी में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है. शीर्ष डीम्ड विश्वविद्यालयों (सरकारी और निजी) की श्रेणी में, बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), और मुंबई में होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान को उनकी लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मान्यता दी गई है.

टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट : टॉप प्राइवेट विश्वविद्यालयों में सोनीपत में अशोक विश्वविद्यालय पिछले साल की तुलना में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, गांधीनगर में धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (डीए-आईआईसीटी) और दादरी में शिव नादर विश्वविद्यालय को प्रमुखता दी गई है. इन संस्थानों ने भारतीय उच्च शिक्षा में नए मानक स्थापित करते हुए अकादमिक कठोरता, अनुसंधान नवाचार और उद्योग सहयोग के प्रति शानदार प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *