INDvsENG : टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, इंग्लैंड को 324 रनों की जरूरत

Ind-vs-Eng-4th-Test-Draw

नई दिल्ली : केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में फिलहाल तीन दिनों का खेल हो चुका है और फिलहाल यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आज इस मुकाबले में चौथे दिन का खेल होगा, जहां टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करके इस मैच को अपने नाम करे।

टेस्ट मैच के चौथे दिन कैसा रहेगा ओवल का मौसम? : ओवल टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में काफी बारिश देखने को मिली थी। उन दो दिनों में बारिश की वजह से कई बार मैच को रोकना पड़ा था। लेकिन तीसरे दिन का खेल बिना किसी रूकावट के खत्म हुआ। इस दिन कोई भी बारिश नहीं हुई। लेकिन वेदर रिपोर्ट की माने तो चौथे दिन के खेल के दौरान बारिश होने की संभावना है। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन दोपहर में ओवल में 40-50 फीसदी बारिश होने की संभावना है। चौथे दिन के पहले सेशन के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन दूसरे सेशन में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ सकता है। इस दौरान वहां का तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

पांचवें टेस्ट मैच का हाल : मैच की बात करें तो ओवल टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया, वह 134 गेंदों पर 118 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा आकाश दीप (66) रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी एक विकेट भी नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को यहां से जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *