INDvsSL : भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से किया परास्त, मैच के साथ सीरीज भी जीती

Ind-Vs-SL-T20

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट दिया। लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत में ही बारिश आ गई और टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया।

भारतीय टीम ने जीता टॉस : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम : भारत के लिए मैच में यशस्वी जायसवाल ने 30 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 रन और हार्दिक पांड्या ने 22 रन बनाए। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।

भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया : भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत को मिला नया टारगेट : बारिश की वजह से भारत को 8 ओवर में 78 रन बनाने का नया टारगेट मिला है। टीम इंडिया  की पारी की अभी तक तीन गेंदें हुई हैं, जिनमें भारत ने 6 रन बनाए हैं।

बारिश की वजह से रुका मुकाबला : भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा बन गई है। भारतीय टीम की सिर्फ तीन गेंदें ही फेंकी गई।

श्रीलंका ने बनाए 161 रन : श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाए। उन्होंने 53 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कामिंदु मेंडिस 26 रन और चरित असलंका ने 14 रनों का योगदान दिया।

भारतीय टीम : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद , शिवम दुबे

श्रीलंकाई टीम : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, मतीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, डुनिथ वेल्लागे, चामिंडु विक्रमसिंघे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *