बांग्लादेश : भारत ने निभाया दोस्ती-धर्म, शेख हसीना को सुरक्षित निकालने में रही अहम भूमिका ?

India-Bangladesh-Sheikh-Hasina

नई दिल्ली : बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने देश भी छोड़ दिया है. गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उनका विमान रुका. शेख हसीना ने भारत से कोई राजनीतिक मदद नहीं मांगी है. देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल एयरबेस पहुंच कर उनसे मुलाकात की. एक घंटे से अधिक समय तक बांग्लादेश के हालात पर चर्चा की. टॉप सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना के ढाका छोड़ने का प्लान दिल्ली को पहले से पता था और भारत ने एक बार फिर से मुश्किल वक्त में दोस्ती निभाई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद हसीना के देश छोड़ने को लेकर रायसीना हिल पर एक हाई लेवल बैठक हुई थी. इस बैठक में शेख हसीना के ढाका से हिंडन एयरबेस तक आने को लेकर बातचीत हुई थी. इसके साथ-साथ हसीना को बांग्लादेश से कैसे सुरक्षित निकाला जाए इसे लेकर भी सरकार विचार विमर्श हुआ था.

आर्मी और इंटेलिजेंस अधिकारियों के साथ हुई थी बैठक : दूसरी ओर एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आर्मी और इंटेलिजेंस के सीनियर अधिकारियों के साथ भी मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग के बाद बीएसएफ और आर्मी को अलर्ट किया गया. एयरफोर्स को हसीना के प्लेन को सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी दी गई. खुफिया एजेंसियों को ढाका में शेख हसीना की मदद पहुंचाने के लिए कहा गया.

हसीना को बांग्लादेश छोड़ने की सलाह दी गई : मीटिंग के बाद शेख हसीना की टीम को भी भारत के फैसले की जानकारी दी गई. खतरे को देखते हुए शेख हसीना को तुरंत बांग्लादेश छोड़ने की सलाह दी गई. आनन-फानन में हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा और त्रिपुरा में विमान की लैंडिंग हुई. हसीना का विमान जैसी ही भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश किया उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा एयर फोर्स ने ले लिया.

हसीना के जान को खतरा हो सकता था : माना जा रहा है कि शेख हसीना अगर ज्यादा समय तक बांग्लादेश रहती तो फिर उनकी जान को भी खतरा हो सकता था. उनके निकलने के ठीक बाद प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में भी घुस गए थे. यहां तक की उनके बेडरूम में रखे सामानों को भी प्रदर्शनकारियों ने लूट लिया है. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.

जयशंकर ने पीएम को हालात से अवगत कराया : सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री को स्थिति के बारे में अवगत कराया. इसके बाद जब लोकसभा अगले दिन के लिए स्थगित हुई तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर सदन में एस जयशंकर के पास गए. उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है. सरकार का स्टैंड क्या है,जैसे 5-7 सवाल पूछे. जिसके बाद एस जयशंकर ने कहा कि हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं. जैसे की कुछ आएगा, अपडेट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *