IND W vs PAK W : पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा, स्कोर 41/4

india-pakistan-match

नई दिल्ली : आज महिला विश्व कप में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा : पाकिस्तान को चौथा झटका श्रेयंका पाटिल ने दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप कराया। वह सिर्फ 17 रन बना सकीं। अब तक पाकिस्तान को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आलिया रियाज आईं हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 41/4 है।

ओमाइमा तीन रन बनाकर लौटीं पवेलियन : पाकिस्तान को तीसरा झटका अरुंधति रेड्डी ने दिया। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ओमाइमा को 33 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ तीन रन बना सकीं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निदा डार उतरी हैं। मुनीबा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा : पाकिस्तान को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। उन्होंने सिदरा अमीन को बोल्ड किया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ओमाइमा सोहेल उतरी हैं। वहीं, मुनीबा अली क्रीज पर मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 25/2 है।

तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 17/1 : पाकिस्तान की शुरुआत इस मुकाबले में झटके के साथ हुई है। मुनीबा और सिदरा फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 17/1 है।

 पाकिस्तान को लगा पहला झटका : पाकिस्तान को पहला झटका एक रन के स्कोर पर लगा। टीम की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। उन्हें रेणुका सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सिदरा अमीन उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए मुनीबा अली क्रीज पर मौजूद हैं।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है और मनीबा अली तथा गुल फिरोजा पारी का आगाज करने उतरी हैं। भारत के लिए रेणुका सिंह गेंदबाजी की शुरुआत करने आई हैं।

 दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है : भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान : मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल।

पाकिस्तान ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी : इस महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर हो गई हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। डायना बेग इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *