नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर के तहत जहां भारत ने एक तरफ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है वहीं दूसरी ओर चीन को भी सख्त मैसेज दिया है. दरअसल चीनी सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन पब्लिकेशन ‘द ग्लोबल टाइम्स’ भारतीय सेनाओं के खिलाफ बिना पुष्टि के गलत, भ्रामक खबरें चला रहा था. लिहाजा बुधवार को सरकार ने उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके एक्स यानी ट्विटर सोशल मीडिया हैंडल को भारत में बैन कर दिया है. ऐसा तब किया गया जब इसके पहले चीन स्थित भारतीय दूतावास ने इस मीडिया आउटलेट को सख्त लहजे में चेताया था कि वो भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें. बिना पुष्टि के कोई भी गलत खबर न चलाएं.
भारतीय दूतावास ने दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं की स्ट्राइक को लेकर द ग्लोबल टाइम्स की कवरेज पर सवाल उठाए थे. उसने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा था कि डियर ग्लोबल टाइम्स न्यूज हम आपसे ये गुजारिश करते हैं कि आप भारतीय सेनाओं की खबरें प्रकाशित करने से पहले कृपया अपने तथ्यों की जांच कर लें. सूत्रों की विश्वसनीयता को चेक कर लें.
उसके साथ ही दूतावास ने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई पाकिस्तान समर्थित हैंडल सोशल मीडिया पर जनता को गुमराह करने के लिए गलत और भ्रामक खबरें चला रहे हैं. किसी भी सूत्र की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता नहीं जांची जा रही है. जब इस तरह की असत्य, अपुष्ट सूचनाएं कोई मीडिया आउटलेट शेयर करता है तो ये गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और पत्रकारीय मूल्यों में गिरावट को दर्शाता है.
सिर्फ इतना ही नहीं Xinhua न्यूज एजेंसी के एक्स हैंडल को भी ब्लॉक किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने ये निर्णय लिया है. ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित हैं.