मुंबई : दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 10वीं बार वनडे में टॉस हार चुके हैं. वहीं कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. आज भारत का सामना ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड से है। दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय चल रही हैं।
न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य : श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी से भारत न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा।
भारत को लगा सातवां झटका : मैट हेनरी की गेंद पर केन विलियमसन ने शानदार कैच पकड़कर रवींद्र जडेजा की पारी का अंत किया। जडेजा 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 46 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 223 रन बना लिए हैं।
भारत का स्कोर 200 के पार : भारत का स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 के पार पहुंच गया है। क्रीज पर फिलहाल हार्दिक पांड्या के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। न्यूजीलैंड ने भारत अब तक छह विकेट गिरा दिए हैं। 43 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 202 रन पहुंच गया है।
केएल राहुल का विकेट गिरा : श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल का विकेट भी गिर गया है। मिचेल सैंटनरने राहुल को आउट कर भारत को छठा झटका दिया। राहुल 29 गेंदों पर एक चौकों की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने 40 ओवर की समाप्ति तक छह विकेट पर 185 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर आउट : श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विलियम उरुरकी ने यंग के हाथों कैच कराया। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। पांड्या के साथ केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
श्रेयस की शानदार बल्लेबाजी : श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी जारी है जिससे भारत का स्कोर 35 ओवर की समाप्ति के बा चार विकेट पर 164 रन हो गया है। श्रेयस का साथ देने केएल राहुल भी क्रीज पर मौजूद हैं जो अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे।
अक्षर पटेल आउट : रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और श्रेयस अय्यर के साथ साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन रचिन की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे। अक्षर अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन इससे चूक गए। अक्षर 61 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।
श्रेयस अय्यर का पचासा : श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। श्रेयस का चैंपियंय ट्रॉफी में यह लगातार दूसरा पचासा है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था। श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत को संभाले रखा है और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 28 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन है।