T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, टीम इंडिया पहुंचेगी सेमीफाइनल

Indian-Team

नई दिल्ली : महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। इस वर्ल्ड कप का 14वां मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मैच को 09 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत में टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है। टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में जाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। वहीं सेमीफाइनल की राह भारत के लिए आसान नहीं होने वाली है।

टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। ऐसे में भारत को अपने इस रैंक को बनाए रखना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है। टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा अपने नेट रन रेट को भी अच्छा रखना होगा। तब जाकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगी।

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच हार जाती है। तब भी भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका होगा। दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भी एक मैच खेला जाएगा। इस मैच का रिजल्ट भी भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी होगा।

इस मैच में अगर कीवी टीम जीत जाती है तो, वहीं न्यूजीलैंड श्रीलंका को भी हरा देती है, तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। भारत चाह कर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकेगा। न्यूजीलैंड को कम से कम इन दोनों मैचों में से एक हारना होगा। इसके अलावा नेट रनरेट भी उनका भारत से खराब होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *