दिल्ली : पत्नी को कराची में छोड़ की दूसरी सगाई, पंचायत में मिठाई लेके गया तो सुना दिया पाकिस्तान भेजने का फैसला

Indore-Husband

नई दिल्ली : पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक युवती ने सिंधी पंच मध्यस्ता व विधिक परामर्श केंद्र में अपने पति के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, युवती का पति लंबे समय से इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहा है और शादीशुदा होने के बावजूद दिल्ली की एक युवती से सगाई कर चुका है। शिकायत में युवती ने बताया कि शादी के बाद लॉकडाउन से पहले उसका पति उसे कराची से इंदौर भी लेकर आया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे वापस कराची छोड़ आया और फिर दोबारा नहीं बुलाया। अब उसे जानकारी मिली है कि उसके पति ने दिल्ली में एक अन्य युवती से सगाई कर ली है।

मामला सामने आने के बाद मध्यस्ता केंद्र ने तीनों पक्षों की सुनवाई की। सुनवाई में दिल्ली की युवती ने बताया कि युवक ने उससे तलाकशुदा होने का दावा किया था। इस पर केंद्र ने युवक से तलाक से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही केंद्र ने युवक से कहा है कि यदि वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता तो वैधानिक प्रक्रिया के तहत तलाक देकर उसे मुक्त करे, ताकि वह भी अपने जीवन का स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सके।

मामले की जांच के बाद केंद्र द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में अनुशंसा की गई है कि चूंकि दोनों पक्ष पाकिस्तानी नागरिक हैं और कराची से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे युवक को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए। यह मामला अंतरराष्ट्रीय विवाह, वीजा शर्तों और नैतिक जिम्मेदारियों से जुड़ा होने के कारण प्रशासन भी गंभीरता से इसकी जांच में जुट गया है।

सिंधी पंच मध्यस्ता व विधिक परामर्श केंद्र के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने बताया कि आरोपी युवक सगाई करने के बाद पंचायत में मिठाई लेकर आया था। ऐसे में उसे डांटकर भगा दिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर से आवेदन किया गया है कि आरोपी को पाकिस्तान भेजा जाए, ताकि उसकी पत्नी उसके खिलाफ मुकदमा कर न्याय की मांग कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *