नई दिल्ली : आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत से आगाज किया है. आईपीएल 2025 के इस तीसरे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली येलो आर्मी ने अपने घर में खेलते हुए मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी. CSK की जीत के हीरो रहे नूर अहमद, रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच पाई. जवाब में ऋतुराज और रचिन की पारियों से CSK ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. रचिन ने विनिंग सिक्स लगाया.
CSK की जीत में चमकी ये तिकड़ी : चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में ऋतुराज गायकवाड़, नूर अहमद और रचिन रवींद्र की तिकड़ी चमकी. पहले नूर अहमद ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. उन्होंने 4 विकेट लेकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस करने का काम किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) के बड़े विकेट शामिल रहे. इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी अर्धशतक ठोककर रन चेज को आसान बनाया. ओपनिंग करने आए रचिन रवींद्र ने सबसे बड़े मैच विनर की भूमिका निभाई, जिसने विनिंग सिक्स लगाया. रचिन ने 45 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के भी थे. ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े.
मुंबई की फ्लॉप बैटिंग : मुंबई इंडियंस से इस मैच में घटिया बैटिंग देखने को मिली. रोहित शर्मा समेत टॉप-3 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे. रोहित का तो खाता भी नहीं खुला, जबकि रेयान रिकेल्टन (13) और विल जैक्स (11) भी फ्लॉप रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला जरूर, लेकिन नूर अहमद ने दोनों को चलता कर मुंबई की कमर तोड़ी. वो तो दीपक चाहर ने नीचे आकर 15 गेंदों में नाबाद 28 रन बना दिए, जिससे टीम का स्कोर 150 पार पहुंच गया. नूर के अलावा खलील अहमद ने भी कमाल की बॉलिंग करते हुए तीन विकेट चटकाए.
विग्नेश पुथुर को नहीं मिला साथ : मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट लेकर चेन्नई के फैंस की सांसें जरूर अटकाईं, लेकिन उन्हें जीत से नहीं रोक सके. विग्नेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए. विग्नेश को किसी भी गेंदबाज का साथ नहीं मिला. विल जैक्स ने 4 ओवर में 32 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया. वहीं, दीपक चाहर को एक सफलता मिली, जिन्होंने दो ओवर में 18 रन खर्चे. ट्रेंट बोल्ट को कोई सफलता नहीं मिली. वहीं, मिचेल सैंटनर भी कोई विकेट नहीं चटका पाए.