IPL-18@2025 : मैच में रनों की बारिश…40 ओवर-549 रन, सनराइजर्स ने राजस्थान को 44 रन से हराया 

IPL-18-Rajasthan-Sunrisers

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने ‘ट्रॉफी मिशन’ की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (23 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन से जीत हासिल की थी. सनराइजर्स की टीम पिछले साल फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार गई थी, लेकिन इस पैट कमिंस और उनके साथियों का लक्ष्य किसी भी हाल में ट्रॉफी को जीतना है.

राजस्थान ने जमकर किया मुकाबला : राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. नियमित कप्तान संजू सैमसन फील्डिंग करने नहीं उतरे. वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन टीम 44 रन पीछे रह गई. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए. सनराइजर्स ने राजस्थान के खिलाफ लगातार चौथे मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं, घरेलू मैदान पर उसने छह मैचों में पांचवीं बार राजस्थान को हराया. दूसरी ओर, रॉयल्स ने आईपीएल में अपना सबसे बड़ा टोटल (242 रन) बनाया. हालांकि, टीम को जीत हासिल नहीं हुई. राजस्थान ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाह में बनाए गए 226 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा.

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा मैच टोटल : इस मैच में कुल 528 रन बने. आईपीएल इतिहास में किसी मैच में ओवरऑल यह दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. इससे पहले पिछले साल बेंगलुरु में सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिलकर 549 रन बनाए थे.

  • आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा कुल स्कोर
  • 549 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
  • 528 – SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025*
  • 523 – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
  • 469 – CSK बनाम RR, चेन्नई, 2010
  • 459 – PBKS बनाम KKR, इंदौर, 2018
  • 458 – PBKS बनाम LSG, मोहाली, 2023

ईशान ने लगाया पहला शतक : ईशान किशन ने सनराइजर्स के लिए अपने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने पिछले साल के अंत में रिलीज कर दिया था. सनराइजर्स ने मेगा ऑक्शन में ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वह फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खड़े उतरे और उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया. ईशान 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 225.53 का रहा. ट्रेविस हेड ने 31 गेंद पर 67 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. हेनरिच क्लासेन ने 14 गेंद पर 34, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए.

राजस्थान के गेंदबाजों ने लुटाए रन : राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह मैच भूलने वाला रहा. जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए. महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 52 रन दिए और उन्हें दो सफलता मिली. फजल हक फारूकी ने 3 ओर में 49 रन दिए. संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके.

जुरेल और सैमसन का अर्धशतक बेकार : जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना पाई. उसके लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 और संजू सैमसन ने 37 गेंद पर 66 रन बनाए. शिमरॉन हेटमायर ने आखिरी ओवरों में 23 गेंद पर 42 और शुभम दुबे ने 11 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया. सनराइजर्स के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *