IPL-18@2025 : लखनऊ ने हैदराबाद को हराकर खोला जीत का खाता, 5 विकेट से हासिल की जीत 

IPL@-18-LSG-vs-SRH-Match

हैदराबाद : आईपीएल के 18वें सीजन के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में भी कामयाबी हासिल की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी तो वहीं लखनऊ की टीम ने इस टारगेट को सिर्फ 16.1 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की बल्लेबाजी ने मैच को कर दिया एकतरफा : इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को 191 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें उन्होंने 4 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट एडन मार्करम के रूप में गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया जिसमें मिचेल मार्श ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर्स में टीम का स्कोर 77 रनों तक पहुंचा दिया। पूरन और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली। निकोलस पूरन ने इस मैच में 26 गेंदों 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं मिचेल मार्श ने भी 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जिससे ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। अब्दुल समद ने अंत में 22 रनों की पारी खेलने के साथ इस मुकाबले में अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाकर वापस लौटे।

शार्दुल ठाकुर ने गेंद से दिखाया कमाल : सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों से फैंस को जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वैसा इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही जो 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। हैदराबाद की बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने 47 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नितीश रेड्डी ने 32 रनों की पारी खेली। शार्दुल के अलावा लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *