IPL@2025 : उद्घाटन मैच से पहले सभी 10 टीमों के स्क्वाड, 22 मार्च से होने जा रहा है आगाज 

IPL@2025-Matches&Team

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे।

हैदराबाद 20 मई, 2025 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई, 2025 को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस : खिलाड़ियों की संख्या: 23/25 (8 विदेशी), कप्तान-हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस का भारतीय खिलाड़ियों का दल मजबूत है, लेकिन उन्होंने कई अपरिपक्व विदेशी खिलाड़ी चुने। ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर के अलावा अन्य छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो चोट से ग्रसित रहे हैं या फिर वे आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपले लीग में काफी अनुभवहीन हैं, जबकि न्यूजीलैंड के बेवन-जॉन जैकब्स और दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स और अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजानफर के चोटिल होने पर बाहर होने की वजह से टीम को पहले ही दो झटके लग चुके हैं। इनकी जगह मुजीब उर रहमान और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स : खिलाड़ियों की संख्या: 25/25 (7 विदेशी), कप्तान-ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई ने आर अश्विन को 10 सीजन बाद वापस खरीद लिया। अश्विन ने आखिरी बार 2015 में उनके लिए खेला था और अब वह रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर स्पिन की कमान संभालेंगे। उन्होंने नूर अहमद को जोड़कर अपने स्पिन आक्रमण को और मजबूत किया। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों की खरीदारी की। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, दीपक हुड्डा और श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है जिनके आईपीएल करियर को पुनरुत्थान की जरूरत है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : खिलाड़ियों की संख्या: 22/25 (8 विदेशी), कप्तान-रजत पाटीदार

आरसीबी ने ओपनिंग के लिए विराट कोहली के साथी के तौर पर विस्फोटक फिल सॉल्ट को खरीदा। साथ ही जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार में दो अनुभवी तेज गेंदबाजों को हासिल करने के लिए बहुत पैसा खर्च किया। इससे उनकी लंबे समय से चली आ रही गेंदबाजी समस्या को हल मिल सकता है। उनके पास शीर्ष और मध्य क्रम में बल्लेबाजी मजबूत है और लंबे समय में पहली बार, उनका लाइन-अप सिर्फ कुछ स्टार खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं दिख रहा है। हालांकि, रजत पाटीदार का कप्तान बनना सबसे कमजोर कड़ी है। रजत को विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव तो है, लेकिन आईपीएल में वह पहली बार कमान संभालेंगे। कुछ समय पहले तक उनकी प्लेइंग-11 में जगह तक पक्की नहीं थी। हालांकि, अपनी कप्तानी में पिछले साल वह मध्य प्रदेश को फाइनल तक ले गए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद : खिलाड़ियों की संख्या: 20/25 (7 विदेशी), कप्तान-पैट कमिंस

हैदराबाद के पास एक विस्फोटक शीर्ष पांच बल्लेबाजी क्रम है। इसके अलावा उनका गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत दिख रहा है। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या आईपीएल में या फिर घरेलू क्रिकेट में विकेट लेते रहे हैं। हालांकि, लोअर ऑर्डर या फिर कहें ऑलराउंडर में टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है। उनके बैकअप विदेशी खिलाड़ी- कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर और ईशान मलिंगा ने पहले कभी आईपीएल नहीं खेला है। हालांकि, पिछले सीजन टीम 250+ स्कोर तक बना रही थी। इतने स्कोर के बाद गेंदबाजी औसत भी रहे तो चलता है, क्योंकि सामने वाली टीम मनोवैज्ञानिक दबाव में होती है। शमी, कमिंस और हर्षल पटेल की तिकड़ी कमाल दिखा सकते हैं, वहीं टीम के पास विशेषज्ञ स्पिनर्स के अलावा कई पार्ट टाइमर्स भी हैं। ईशान किशन के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है और यह टीम इस सीजन 400 का आंकड़ा भी छू ले तो हैरानी नहीं होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स : खिलाड़ियों की संख्या: 21/25 (8 विदेशी), कप्तान-अजिंक्य रहाणे

कोलकाता ने आईपीएल 2024 में अपनी खिताब जीतने वाली टीम के छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था और छह और को नीलामी से खरीदा। उन्होंने कई अन्य पुराने खिलाड़ियों को भी वापस खरीदने की कोशिश की, लेकिन वेंकटेश अय्यर के लिए उनका 23.75 रुपये खर्च करना, उन्हें इसकी इजाजत नहीं दे सका। कोलकाता के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो कप्तान का मजबूत दावेदार हो और ऐसे में उन्हें अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश को उपकप्तान बनाना पड़ा। उन्होंने सॉल्ट और स्टार्क की जगह क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्त्ज और स्पेंसर जॉनसन को टीम में शामिल किया, जो शायद उनके जितनी क्षमता नहीं रखते हैं। मनीष पांडे और अजिंक्य रहाणे के लिए उनकी बोली थोड़ी चौंकाने वाली थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीजन केकेआर ने विस्फोटक क्रिकेट खेली थी, लेकिन बल्लेबाजी में दो पुराने बल्लेबाज सटीक नहीं दिख रहे। फिर भी इस टीम के पास काफी फायर पावर है। रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल, रसेल और रमनदीप सिंह बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते हैं।

पंजाब किंग्स : खिलाड़ियों की संख्या: 25/25 (8 विदेशी), कप्तान-श्रेयस अय्यर

पंजाब ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उनके नए कप्तान भी हैं। उनके नए कोच रिकी पोंटिंग का प्रभाव उनके आठ में से पांच विदेशी खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलियाई होने से स्पष्ट था। इस साल टीम पूरी तरह से नई दिखेगी। पुराने खिलाड़ियों में केवल अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और हरप्रीत बरार ही खेलते दिख सकते हैं। युजवेंद्र चहल के आने से टीम की स्पिन गेंदबाजी मजबूत हुई है। टीम संतुलित दिख रही है और अपने पहले खिताब के लिए जोर लगाएगी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : खिलाड़ियों की संख्या: 24/25 (6 विदेशी), कप्तान-ऋषभ पंत

लखनऊ ने ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी (27 करोड़ रुपये) में बिकने वाला सबसे महंगा खिलाड़ी बनाकर इतिहास रच दिया और उन्हें अपना कप्तान भी बनाया। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने आक्रामक क्रिकेट शैली की बात की थी और उनके बल्लेबाजी क्रम में अगले सीजन यह शैली दिख सकती है। हालांकि, टीम में पंत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाला कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। उनके पास अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है। अब्दुल समद अब तक अपनी क्षमता नहीं दिखा सके हैं। वहीं, आयुष बदोनी पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे। विदेशी बल्लेबाजों में टीम के पास डेविड मिलर, एडेन मार्करम, पूरन, मार्श हैं, लेकिन इनमें से कोई चार विदेशी ही खेल सकेगा। हालांकि, टीम की गेंदबाजी बेहद मजबूत दिख रही है और उनके पास भारतीय विकल्पों का खजाना है।

दिल्ली कैपिटल्स : खिलाड़ियों की संख्या: 23/25 (7 विदेशी), कप्तान-अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स ने सभी को चौंकाते हुए अपने सबसे महंगे खिलाड़ी अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी है। इसके लिए उनके और फ्रेंचाइजी की नई साइनिंग केएल राहुल के बीच टक्कर थी। दिलचस्प बात यह है कि राहुल को उपकप्तान तक नहीं बनाया गया है और फाफ डुप्लेसिस उपकप्तानी करते दिखेंगे। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि राहुल प्लेइंग-11 के नियमित हिस्सा न हों या फिर फ्रेंचाइजी को उन पर भरोसा नहीं है। ओपनिंग में जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ फाफ को उतारा जा सकता है। राहुल किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे, यह भी अभी तक तय नहीं है। उनकी तेज गेंदबाजी पिछले सीजन में चिंता का विषय थी, लेकिन इस साल यह कहीं अधिक मजबूत लग रही है।

राजस्थान रॉयल्स : खिलाड़ियों की संख्या: 20/25 (6 विदेशी), कप्तान-संजू सैमसन

पांच बल्लेबाजों और केवल एक गेंदबाज को बनाए रखने के बाद, आरआर ने नीलामी में गेंदबाजों के लिए खरीदारी की और जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा के रूप में क्वालिटी खिलाड़ियों पर बोली लगाई। हालांकि, आर्चर और हसरंगा चोट लगने के बाद भी ऑक्शन में उतरे और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह फॉर्म में नहीं दिखे हैं। उनके दो विदेशी बैकअप खिलाड़ी भी बेहद कम अनुभवी हैं। क्वेना मफाका को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन फजल हक फारूकी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2025 में राजस्थान के बेंच स्ट्रेंथ की अच्छी परीक्षा साबित हो सकती है।

गुजरात टाइटंस : खिलाड़ियों की संख्या: 25/25 (7 विदेशी), कप्तान-शुभमन गिल

गुजरात ने 12 मार्की खिलाड़ियों में से तीन जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा को लेकर शानदार काम किया। प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदकर टीम ने अपनी बॉलिंग लाइन अप मजबूत की। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ये खिलाड़ी फिट रहें, क्योंकि इन खिलाड़ियों के बैकअप टीम के पास नहीं हैं। बटलर, रबाडा और प्रसिद्ध हाल फिलहाल में चोट से ग्रसित रहे हैं। न तो बटलर और न ही रबाडा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुछ खास कर सके थे। बटलर पिछले सीजन भी फॉर्म में नहीं दिखे थे। टीम का भारतीय तेज गेंदबाजी बैकअप भी कमजोर है। उनके मध्य क्रम में स्टार खिलाड़ी नहीं है। मध्य क्रम में गुजरात को सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर से काफी उम्मीदें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *