इराक : मारा गया खूंखार आतंकी अबू खादिजा, इराकी पीएम ने बताया-आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत

Iraq-Abu-Khadija-Terror

नई दिल्ली/बगदाद : इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस ) का प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई, जिसे अबू खादिजा के नाम से जाना जाता था, इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अबू खादिजा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था और उसकी मौत आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत है।

ऑपरेशन को कैसे दिया गया अंजाम? : इराकी सुरक्षा बलों ने अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के साथ मिलकर गुप्त अभियान चलाया, जिसमें अबू खादिजा को मार गिराया गया। हालांकि, अभी तक इस ऑपरेशन के स्थान और तरीकों की पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

आईएसआईएस के खिलाफ इराक की लड़ाई : आईएसआईएस, जिसे दाएश भी कहा जाता है, पिछले कुछ वर्षों से कमजोर पड़ा है, लेकिन अब भी इराक और सीरिया में इसके स्लीपर सेल सक्रिय हैं। इराकी सेना और अमेरिकी गठबंधन फिलहाल आईएसआईएस के बचे-खुचे आतंकियों को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं।

कौन था खूंखार आतंकी अबू खादिजा? : अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई उर्फ अबू खादिजा इराक में आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का प्रमुख संचालक था। उस कई बम धमाकों और तमाम हमलों की साजिशों का मास्टरमाइंड माना जाता था। उसने इराक में कई निर्दोष लोगों और सुरक्षाबलों पर हमले कराए थे।

इराकी सेना की मिली बड़ी सफलता : इराकी अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत बताया है और कहा है कि आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा। वहीं अबू खादिजा की मौत के बाद आईएसआईएस को इराक में एक और बड़ा झटका लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *