इश्क़ के समंदर में डूबा युवक! भारी-भरकम प्रेमिका ने लगायी छलांग तो…वायरल हुआ VIDEO

Ishq-Water-Lovers-Viral

नई दिल्ली : सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है। यहां हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हुए मिल ही जाते हैं। कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो जैसे डांस, लड़ाई, टैलेंट आदि वायरल होते हैं। मगर अभी इन सभी से हटकर एक अलग वीडियो वायरल हो रहा जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा? : अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स पानी के अंदर खड़ा है। वहीं नाव पर एक लड़की खड़ी नजर आ रही है। लड़की कूदने के पोजिशन में खड़ी नजर आ रही है और लड़का ऐसे खड़ा है जैसे वो उसे अपनी बांहों में पकड़ लेगा। कुछ देर इंतजार करने के बाद लड़की कूदती है मगर उसका वजन ज्यादा होने के कारण लड़का बैलेंस नहीं कर पाता है और वो पानी के अंदर चला जाता है। वीडियो के अंत तक वो फिर नजर नहीं आता है। इस वीडियो में ‘इश्क तेरा ले डूबा’ लगा हुआ है जिसके कारण लोग खूब मजे ले रहे हैं।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आप जब गाने को ज्यादा गंभीरता से ले लें।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 40 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई को खुद पर ज्यादा ही भरोसा था। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई कहां खो गया? तीसरे यूजर ने लिखा- सच्चे प्यार में डूब गया बेचारा। एक अन्य यूजर ने लिखा- इश्क सच में ले डूबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *