इजरायल : बेरूत में 10 एयर स्ट्राइक, हिज्बुल्लाह और हमास दोनों के नए चीफ ढेर

Israeil-Iran-Air-Strike

नई दिल्ली : ईरान की 180 मिसाइलों के हमले के जवाब में इजरायल ने हिज्बुल्लाह और हमास पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल ने बेरूत एयरपोर्ट के पास देर रात हमला किया। एक के बाद एक 10 एयर स्ट्राइक से बेरूत का आसमान गूंज उठा। इसके साथ ही इजरायल की सेना का जमीनी ऑपरेशन भी जारी है। इजरायल ने हमास प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को भी मार गिराने का दावा किया है। वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्टर के हवाले से बताया कि इजरायल के हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को भी निशाना बनाया गया। इस बीच हिजबुल्लाह ने भी इजरायली सेना के 17 अधिकारियों और सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।

इजरायली सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने पश्चिमी तट के तुलकरम पर हमला करके हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में हमास के आतंकवादी की पहचान जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई। वहीं, एक्सियोस के रिपोर्टर बराक रविद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि बेरूत पर इजरायली हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को निशाना बनाया गया। सफीदीन वह व्यक्ति है, जिसे हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस मामले पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

ईरान के तेल कुओं पर हमला कर सकता है इजरायल : इजरायल ने अब तक यह तय नहीं किया है कि ईरान के हमले का जबाव कैसे देना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यह साफ कर चुके हैं कि अगर इजरायल ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करता है तो अमेरिका इसका समर्थन नहीं करेगा। हालांकि, जब बाइडन से पूछा गया कि क्या इजरायल ईरान के तेल कुओं पर हमला करने वाला है तो उन्होंने कहा कि वह इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करेंगे। बाइडन के बयान से वैश्विक तेल की कीमतों में उछाल आया है। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण व्यापारियों को तेल आपूर्ति में रुकावट का डर है। बाइडेन ने कहा, “आज कुछ नहीं होने वाला है।” संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने गुरुवार को सीएनएन को बताया कि उनके देश के पास जवाबी कार्रवाई के लिए “बहुत सारे विकल्प” हैं और वह “जल्द ही” तेहरान को अपनी ताकत दिखाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *