नई दिल्ली : अभी तक कहा जाता था कि रिश्ते आसमान से बनकर आते हैं, हमारी मां कौन होगी, हमारी दादी कौन होगी या कोई भी अन्य रिश्ता हो वो हमारे पैदा होने से पहले ही तय हो चुका है ये रिश्ते खरीदे नहीं जा सकते लेकिन जापान ने इस काम की भी पहल कर दी है.
‘ओके ग्रांड मां’ एक ऐसी सेवा है, जिसमें बुजुर्ग किराए पर दिए जाते हैं. यानी अगर आप अकेलापन महसूस कर रही हैं तो आपको बुजुर्ग किराए पर मिल जाएंगे, जो ना सिर्फ आपका भावनात्मक सहारा बनेंगे बल्कि घर के कामों में हाथ बंटाएंगे.
विदेशी मीडिया के मुताबिक यह सुविधा जापान की राजधानी टोक्यो की एक कंपनी क्लाइंट पार्टनर्स ने शुरू की है. इस सुविधा के तहत 60-94 साल की दादी और नानियों को अलग-अलग कामों के लिए बुला सकते हैं.
ये दादी-नानी खाना बनाने, सफाई करने, रिश्तों की सलाह देने या सिर्फ बातचीत के जरिए आपको भावनात्मक सहारा देने में मदद कर सकते हैं. कुछ लोग इन दादियों को शादी, खेल प्रतियोगिता या पार्टियों में भी बुलाते हैं ताकि वहां एक घर जैसा माहौल बन सके.
जापान में इस सेवा को बहुत पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यहां की बुजुर्ग महिलाओं को ना सिर्फ काम का मौका देती, बल्कि उन्हें समाज से जुड़ाव और आत्मनिर्भरता भी मुहैया करा रही है.
कितना देना होता है किराया? : इससे उन बुजुर्गों को भी सहारा मिलता है जो अकेलापन महसूस करते हैं. इस सर्विस की कीमत की बात करें तो लगभग 3300 येन (6300 रुपये से ज्यादा) प्रति घंटा है. इसके अलावा 3000 येन ट्रांसपोर्ट के लिए भी दी जाती है.
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट? : एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ना सिर्फ एक बिजनेस है बल्कि, समाज में बिखरे रिश्तों को एकजुट करने के लिए एक पुल की तरह काम करेगा. क्योंकि जापान के अंदर हर 4 में से एक शख्स 65 साल से ज्यादा उम्र का है. ऐसे में Ok Grandma जैसी सुविधा कई मायनों में मददगार साबित हो रही है.