यूपी : ‘सही से केस नहीं लड़ा’ तो क्लाइंट ने घोंट दिया वकील का गला, गर्लफ्रेंड के यौन शोषण का था मामला

Jhansi-Murder

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 62 साल के रिटायर्ड वकील भानु प्रकाश सरवरिया की उनके पड़ोसी सचिन वर्मा ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 5 अगस्त की सुबह तालपुरा इलाके में हुई, जो नवाबाद थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस के मुताबिक, भानु प्रकाश सरवरिया एक रिटायर्ड अडिशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसल (ADGC) थे और सूद पर पैसे उधार देने का काम भी करते थे। उनके पड़ोसी सचिन वर्मा के साथ उनका पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था।

सरवरिया ने जब्त की थी सचिन की बाइक : सचिन ने सरवरिया से 60,000 रुपये उधार लिए थे और कर्ज न चुका पाने की वजह से वकील ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली थी। इसके अलावा, सचिन का मानना था कि सरवरिया ने उसके एक पुराने केस में ठीक से पैरवी नहीं की, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा। साल 2001 में सचिन पर अपनी गर्लफ्रेंड के अपहरण और यौन शोषण का केस दर्ज हुआ था, जिसमें सरवरिया उसका वकील था।

सचिन को लगता था कि वकील की लापरवाही की वजह से उसे सजा हुई। पिछले साल भी इस केस में कोर्ट ने सचिन के खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके चलते उसे तीन महीने जेल में बिताने पड़े।

सचिन ने सरवरिया की जान कैसे ली? : सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘सचिन को डर था कि 19 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में उसे फिर सजा हो सकती है। ऐसे में उसने भानु प्रकाश सरवरिया को मारने का प्लान बनाया। 5 अगस्त की सुबह वह छत के रास्ते उनके घर में घुसा और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।’ वकील की हत्या के बाद उनके दामाद सचिन वर्मा (जो आरोपी से अलग व्यक्ति है) ने नवाबाद थाने में BNS की धारा 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर 26 वर्षीय सचिन वर्मा पुत्र प्रेम कुमार दशरिया को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *